Gujarat Exclusive > राजनीति > कौशांबी में बोले PM मोदी- मौसमी नेताओं से रहें सावधान, चुनाव खत्म होते ही चले जाएंगे विदेश

कौशांबी में बोले PM मोदी- मौसमी नेताओं से रहें सावधान, चुनाव खत्म होते ही चले जाएंगे विदेश

0
458

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में लगातार रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. पांचवें चरण के तहत होने वाले मतदान से पहले आज पीएम मोदी ने कौशांबी और बाराबंकी में चुनावी रैलियों को संबोधित किया. आपको बता दें यूपी में पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को होगा. इस दौरान 11 जिलों की 60 सीटों पर मतदान किया जाएगा.

कौशांबी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग उत्तर प्रदेश की जनता को वैक्सीन लगवाने के ख़िलाफ़ भड़काते रहे और जब अपनी बारी आई तो चुपचाप वैक्सीन लगवा ली. ऐसे मौसमी नेताओं को उत्तर प्रदेश की जनता पूरी तरह पहचानती है. कोरोना काल में आपने कुछ मौसमी नेताओं को देखा होगा. कोरोना आया तो गायब हो गए, कोरोना कंट्रोल हुआ तो फिर आ गए. चुनाव आया तो आ गए, चुनाव खत्म तो विदेश चलो. जब लोग महामारी में परेशान थे तो वह गायब थे. चुनाव आया तो घर से बाहर निकल आए.

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों में गरीब के लिए भेजा अनाज माफिया के पास पहुंच जाता था. दुकान के सामने कब राशन बांटने की तारीख लिखी और कब राशन खत्म हो गया एक गरीब को पता ही नहीं चलता था. उनके मंत्री, सांसद, विधायक यह सारे परिवारवादी टोलियां गरीबों का राशन लूटने में शामिल रहते थे.

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा कि कोई भी देश हो, कोई भी प्रदेश हो अगर उसे आगे बढ़ना है तो लोगों को एकजुट होना ही होता है. भारत और उत्तर प्रदेश के तेज विकास के लिए हम सभी का एकजुट बने रहना यह हमारे उज्जवल भविष्य के लिए बहुज ज़रूरी है. यूपी में इतने दशकों तक कांग्रेस, सपा, बसपा की सरकारें रहीं, लेकिन योगी जी के आने के पहले यूपी में 11 हज़ार महिला पुलिसकर्मी ही थीं. लेकिन बीते 5 साल में ही बीजेपी सरकार ने लगभग 20 हज़ार नई भर्तियां बेटियों की पुलिस में की हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/up-election-jp-nadda-sp-attack/