Gujarat Exclusive > देश-विदेश > यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा- रूस का आरोप बेबुनियाद, यूरोप के सामने सबसे बड़ा सुरक्षा संकट

यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा- रूस का आरोप बेबुनियाद, यूरोप के सामने सबसे बड़ा सुरक्षा संकट

0
440

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव अब चरम पर पहुंच चुका है. जिसकी वजह से यूक्रेन की संसद ने राष्ट्रीय आपातकाल लागू कर दिया है. बढ़ते तनाव के बीच यूक्रेन के विदेश मामलों के मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपनी बात रखते हुए कहा कि दुनिया के सामने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह सबसे बड़ा सुरक्षा संकट है. रूस जो भी आरोप यूक्रेन पर लगा रहा है वह बेबुनियाद है.

यूएन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमें रूस को रोकने के लिए इस आखिरी मौके का इस्तेमाल करने की ज़रूरत है. स्पष्ट है कि राष्ट्रपति पुतिन स्वयं नहीं रुकेंगे. यूक्रेन में बड़े पैमाने पर युद्ध की शुरुआत विश्व में मौजूदा व्यवस्था का अंत होगी.

संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपनी बात रखते हुए यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा कि हम वर्तमान में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यूरोप सबसे बड़े सुरक्षा संकट का सामना कर रहा है. यह संकट रूस द्वारा एकतरफा बढ़ाया जा रहा है. रूस के यूक्रेन पर आरोप बेबुनियाद हैं.

उन्होंने आगे कहा कि दुनिया को अतीत की गलतियों को नहीं दोहराना चाहिए. हम स्वतंत्र विश्व की शक्ति और यूरोप में एक नई विनाशकारी तबाही को टालने की हमारी संयुक्त क्षमता में विश्वास करते हैं. 4 करोड़ यूक्रेन नागरिक केवल शांति और एकजुटता से रहना चाहते हैं.

वहीं इस मामले पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अपनी बात रखते हुए कहा कि दरअसल (रूस द्वारा) एक ऑपरेशन तैयार किया जा रहा है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने सैनिकों को यूक्रेन पर हमला करने से रोकें. शांति को एक मौका दें.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-called-rahul-gandhi-a-seasonal-leader/