विश्व गुजराती समाज द्वारा यूक्रेन में फंसे छात्रों को वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. विश्व गुजराती समाज के अध्यक्ष ने कहा कि अहमदाबाद से 600 से 700 छात्र चिकित्सा क्षेत्र में अध्ययन कर रहे हैं. हमने इन सभी छात्रों को सुरक्षित सुविधाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार से संपर्क किया है. सरकार प्रयास कर रही है. हम इन छात्रों के लिए अमेरिका में रहने के बाद भी चिंतित हैं.
विश्व गुजराती समाज के अध्यक्ष ने आगे बताया कि हमने नेशनल फ़ेडरल इंडिया एसोशिएसन ने यहां के राजदूत मिलकर छात्रों के वापसी की मांग किया है. हमारी फंसे हुए छात्रों से बात नहीं हुई है. लेकिन अभिभावकों से हमारी बात हो रही है.
गुजरात के अहमदाबाद जिला कलेक्ट्रेट में यूक्रेन में फंसे लोगों के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसके अलावा भरूच में भी इस तरीके की पहल शुरू की गई है. विश्व गुजराती समाज विदेशों में रहकर भी भारतीयों और गुजरातियों की चिंता कर रहा है.
वहीं इस मामले को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल कहा था कि आज फ्लाइट्स यूक्रेन के लिए रवाना हुई थी लेकिन जब यूक्रेन में घटनाएं शुरू हुई तब हमें बताया गया कि एयर स्पेस पूर्ण रूप से बंद किया गया है और NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन) जारी किया गया है. जिसके कारण फ्लाइट को वापस भारत आना पड़ा. विदेश मंत्री के साथ भी मेरी चर्चा हुई है और यूक्रेन की स्थिति पर हम नजर बनाए हुए हैं. जैसे ही वहां पर एयर स्पेस खोला जाएगा फ्लाइट्स फिर से शुरू की जाएंगी.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-budget-defense-sector-positive-aspects/