Gujarat Exclusive > गुजरात > साफ्ट हिंदुत्व की राह पर गुजरात कांग्रेस, राहुल गांधी ने द्वारकाधीश के चरणों में झुकाया सिर

साफ्ट हिंदुत्व की राह पर गुजरात कांग्रेस, राहुल गांधी ने द्वारकाधीश के चरणों में झुकाया सिर

0
483

अहमदाबाद: गुजरात कांग्रेस एक बार फिर साल 2017 की तर्ज पर सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर है. 2017 में हुए विधानसभा चुनावी प्रचार का श्री गणेश राहुल गांधी ने द्वारकाधीश में दर्शन करने के बाद शुरू किया था. इस साल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारका में तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया है. चिंतन शिविर में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.

द्वारका में आयोजित पार्टी के चिंतन शिविर शामिल होने गुजरात पहुंचे राहुल गांधी ने द्वारकाधीश मंदिर में सिर झुकाकर गुजरात में सत्ता की वापसी के लिए प्रार्थना की. कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चिंतन शिविर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनावी मार्गदर्शन देंगे और गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता हासिल करने के लिए चर्चा होगी.

गुजरात के द्वारका में चिंतन शिविर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बोलते हुए कहा कि करता कौन है और बोलता कौन है. इस पर कांग्रेस में डिस्कनेक्ट है. एक तरफ़ कांग्रेस में वो लोग हैं, जो 24 घंटे लगे रहते हैं, लाठी खाते हैं. दूसरी तरफ़ वो है जो AC में बैठते हैं, मौज करते हैं और लंबे भाषण देते हैं.

चिंतन शिविर में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात के लोगों को हमें कांग्रेस की लिस्ट दिखानी है कि एक तरफ़ काम के लोग हैं, ये लोग गुजरात को रास्त दिखा देंगे. दूसरी तरफ़ वे लोग हैं, जो परेशानी पैदा करते हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-congress-chintan-shiver-rahul-gandhi/