Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत ने UNGA की बैठक में मतदान में नहीं लिया हिस्सा, हिंसा को फौरन खत्म करने की मांग

भारत ने UNGA की बैठक में मतदान में नहीं लिया हिस्सा, हिंसा को फौरन खत्म करने की मांग

0
530

रूस-यूक्रेन में पिछले 5 दिनों से युद्ध चल रहा है. कई देश रूस की आलोचना कर रहे हैं. वहीं इस मामले को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की लगातार बैठक हो रही है.UNSC की होने वाली बैठक में आज एक बार फिर से भारत ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया और दोहराया कि समाधान का कोई रास्ता निकालने और कूटनीतिक बातचीत को बढ़ावा देने के लिए सभी पक्षों तक संपर्क का विकल्प खुला रखा है.

मिल रही जानकारी के अनुसार UNSC में 11 मतों से पारित एक प्रस्ताव पर भारत मतदान से बाहर रहा. इसके अलावा चीन और UAE समेत 3 देशों ने मतदान से बाहर रहने का फैसला किया है. जबकि 11 देशों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया. वहीं रूस ने इसके ख़िलाफ़ मतदान किया.

यूक्रेन पर UNSC की बैठक में UN में भारत के स्थायी प्रतिनिधि, टी.एस.तिरुमूर्ति ने कहा कि हिंसा को समाप्त करने के अपने आह्वान को दोहराते हैं. हम दोनों पक्षों द्वारा बेलारूस सीमा पर पक्ष रखने की घोषणा का स्वागत करते हैं. हम यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंतित हैं.

इसके अलावा टी.एस.तिरुमूर्ति ने कहा कि सीमा पार से संघर्ष और अनिश्चित स्थितियों से हमारे निकासी प्रयासों पर प्रभाव पड़ा है. यह मानवीय आवश्यकता है जिसे संबोधित किया जाना चाहिए. परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हमने आज के मतदान से खुद को बाहर रखने का फैसला किया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-307/