नई दिल्ली: रूस के सैन्य हमले के बाद से यूक्रेन में स्थिति हर गुजरते दिन के साथ बिगड़ती जा रही है. इस बीच भारत सहित तमाम देश अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए लगातार कोशिश कर रही हैं. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापसी के लिए उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने अपने केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी मुल्क रोमानिया, हंगरी, पोलैंड भेजने का फैसला किया है. ताकि वहां फंसे लोगों को आसानी से निकाला जाए, जिन मंत्रियों को वहां भेजा जा रहा है, उसमें कानून मंत्री किरण रिजिजू, हरदीप पुरी, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और जनरल वीके सिंह का नाम शामिल है.
यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. कुछ केंद्रीय मंत्री निकासी के समन्वय के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाने वाले हैं. केंद्र इन मंत्रियों को भारत के विशेष दूत के रूप में भेजने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन संकट पर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की जिसमें यूक्रेन के जमीनी हालात की समीक्षा भी की गई.
उधर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि बुडापेस्ट (हंगरी) से छठी फ्लाइट ने ऑपरेशन गंगा के तहत उड़ान भरी है, जिसमें 240 भारतीय नागरिकों को दिल्ली वापस लाया जा रहा है. यूक्रेन-रूस युद्ध के दौरान यूक्रेन में फंसे 249 भारतीयों का दल ऑपरेशन गंगा के तहत पांचवीं उड़ान से आज नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचा. सभी को रोमानिया के बुखारेस्ट एयरपोर्ट से लाया गया था.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ukraine-stranded-students-operation-ganga/