लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 5 चरण का विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है. छठे चरण में पूर्वी यूपी के बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, आंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया जिला को मिलाकर 10 जिलों 57 सीटों पर 3 मार्च को मतदान होगा. मतदान से पहले राजनीतिक दल लगातार पूर्वी उत्तर प्रदेश का दौरा कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा मुखिया अखिलेश यादव आज यूपी के गोरखपुर, बलिया और बस्ती में चुनावी रैलियों को संबोधित किया. इस मौके पर अखिलेश यादव ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी कहने को तो कहती है कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. लेकिन अगर इनके नेताओं के भाषण सुनेंगे तो ये दुनिया में सबसे झूठी पार्टी है. जो लोग कह रहे हैं कि 24 घंटे बिजली दे रहे हैं ये 24 घंटे बिजली तभी दे रहे हैं जब समाजवादियों ने बिजली के कारखाने लगाए थे.
इसके अलावा बलिया में एक रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो उत्तर प्रदेश में पुलिस और फौज में नौजवानों के लिए भर्ती निकालने का काम करेंगे. 11 लाख सरकारी पद भी खाली पड़े हैं जिसे समाजवादी पार्टी भर कर नौजवानों को नौकरी देने का काम करेगी.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि भाजपा कहती थी कि किसान की आय दोगुनी हो जाएगी, क्या किसी की आय दोगुनी हुई? जब किसानों को खाद चाहिए थी, ये सरकार खाद नहीं दे पाई. खाद मिली तो खाद की बोरी से चोरी हो गई. अभी तो 5 किलो की चोरी हुई है, इनको मौका मिल गया तो ये 10 किलो की चोरी कर लेंगे.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ukraine-kharkiv-indian-student-dies/