नई दिल्ली: रूस के सैन्य हमले के बाद से यूक्रेन में स्थिति हर गुजरते दिन के साथ बिगड़ती जा रही है. इस बीच भारत सहित तमाम देश अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए लगातार कोशिश कर रही हैं. भारतीय छात्रों के वापसी का सिलसिला जारी है. आज यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए हिंडन एयरबेस से रोमानिया और हंगरी के लिए दो भारतीय वायु सेना के विमान रवाना हो चुके हैं.
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एयरपोर्ट पर भारतीय छात्रों से मुलाकात की. ईरानी ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से लौटने वाले भारतीय छात्रों का स्वागत किया. इस दौराना उन्होंने कहा कि घर वापस आने पर आपका स्वागत है! आपके परिवार के लोग आपका इंतजार कर रहे हैं. आपने अनुकरणीय साहस दिखाया है… फ्लाइट क्रू को भी धन्यवाद दें.
यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर एक स्पेशल फ्लाइट पोलैंड से दिल्ली पहुंची. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने छात्रों का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे वहां पढ़ने गए थे और ये सरकार का मिशन है कि उन्हें सुरक्षित घर वापस लाएं और उनके परिवार से मिलवाएं. अपने बच्चों की घर वापसी पर उनका स्वागत करके मुझे संतोष हो रहा है, जब तक हमारे सब छात्र वापस नहीं आ जाते तब तक ये मिशन चलता रहेगा.
यूक्रेन से लौटी भारतीय छात्रा ने कहा कि भारत वापस आकर हम बहुत खुश हैं. हम 25 तारीख को निकले थे और आज पहुंचे हैं. अभी भी वहां पर बहुत सारे बच्चे फंसे हुए हैं उन्हें भी सरकार जल्दी निकाल ले. एक अन्य छात्र ने कहा कि भारत आकर हमें बहुत खुशी मिल रही है. अभी यूक्रेन में हमारे और भी भाई फंसे हुए हैं हम चाहते हैं कि उन्हें भी जल्द निकाला जाए.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-addresses-it-budget-webinar/