Gujarat Exclusive > देश-विदेश > यूपी चुनाव: यूक्रेन में फंसे भारतीय बने मुद्दा, PM के बयान पर अखिलेश का पलटवार

यूपी चुनाव: यूक्रेन में फंसे भारतीय बने मुद्दा, PM के बयान पर अखिलेश का पलटवार

0
517

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कामयाबी हासिल करने के लिए भाजपा हर मुमकिन कोशिश कर रही है. छठें और सातवें चरण में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मतदान होने वाला है. लेकिन सपा भी भाजपा को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही है. कल 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान होने वाला है. इस बीच सातवें चरण पर होने वाले मतदान के लिए चुनावी प्रचार जोरों पर है.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज जौनपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि दुनिया के बाकी देश अपने नागरिकों को लेकर चले गए, क्या भारत सरकार सो रही थी? हज़ारों की संख्या में आज भी बच्चे यूक्रेन में फंसे हैं जिसके लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है.

इसके अलावा अखिलेश ने भाजपा पर जमकर वार करते हुए कहा कि जब से स्वामी प्रसाद मौर्य सपा में आए हैं, तब से भाजपा के होश उड़ गए हैं. उनके आने से जो ताकत बढ़ी उससे घबराकर कल उन पर हमला हुआ. उनके साथ जितनी गाड़ियां चल रही थीं उन सब गाड़ियों को तोड़ने का काम किया, बहुत सारे लोगों को चोटें आई हैं.

जौनपुर के मछलीशहर में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव रैली को संबोधित कर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राज्य सरकार के 10 लाख पद खाली हैं जिनमें भर्ती होनी चाहिए. जब समाजवादी पार्टी सत्ता में आएगी तो हम सेना और पुलिस बल में रिक्तियों की घोषणा करेंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/severe-heat-in-gujarat/