Gujarat Exclusive > राजनीति > आज़मगढ़ हमें सहयोग कर दे तो हमारी सीटों की संख्या 330 को पार कर जाएगी: CM योगी

आज़मगढ़ हमें सहयोग कर दे तो हमारी सीटों की संख्या 330 को पार कर जाएगी: CM योगी

0
259

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अब अपने सातवें और आखिरी दौर में पहुंच गया है. इसी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में भी मतदान होने वाला है. इस चरण में 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान होना है. अलग-अलग पार्टियों के 613 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. सातवें चरण के लिए होने वाले मतदान से पहले दिग्गज चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के भदोही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव समेत विपक्ष पर जमकर वार किया. सीएम ने कहा कि हमने पिछले 5 साल में 5,00,000 नौजवान को सरकारी नौकरी दी और 2 करोड़ नौजवानों को स्वत: रोजगार देने का काम किया है. भाजपा ने हर घर नल योजना के माध्यम से हर घर में पेयजल की व्यवस्था कराई है.

सीएम योगी ने आगे कहा कि गरीबों के पैसे पर डकैती कैसे डाली जाती है सपा और बसपा इसके उदाहरण हैं. 2017 के पहले सभी योजनाओं पर डकैती पड़ती थी और राशन सपा, बसपा के गुंडे खा जाते थे और गरीब देखता रह जाता था.

इसके अलावा सीएम योगी ने आजमगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इनकी संवेदना विकास, ग़रीब, रोज़गार के लिए नहीं थी, इनकी संवेदना तो संजरपुर के आतंकवादियों को छुड़ाने की थी. जितनी भी आतंकवादी घटनाएं घटी वह समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में घटी. आज उत्तर प्रदेश दंगामुक्त प्रदेश है. 6 चरणों के चुनाव हो गए हैं. अगर आज़मगढ़ हमें सहयोग कर देगा तो हमारी सीटों की संख्या 330 से ज़्यादा हो जाएगी. अगले 5 साल में हम एक करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन देंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/varanasi-pm-modi-opposition-attack-2/