Gujarat Exclusive > देश-विदेश > यूक्रेन और रूस के बीच 12वें दिन भी जारी युद्ध, जेलेंस्की और पुतिन से PM मोदी करेंगे बातचीत

यूक्रेन और रूस के बीच 12वें दिन भी जारी युद्ध, जेलेंस्की और पुतिन से PM मोदी करेंगे बातचीत

0
483

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का आज 12वां दिन है. रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर हमले तेज कर दिए हैं. रूस सैन्य ठिकानों के बाद अब यूक्रेन की राजधानी समेता कई शहरों में रिहायशी इलाकों पर भी हमला कर रहा है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि आज दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के साथ पीएम मोदी फोन पर बातचीत करेंगे.

दोनों देशों के बीच जारी जंग की वजह से सिर्फ वहां के नागरिकों को नहीं बल्कि पूरी दुनिया के राजनेताओं को भी चिंता में डाल दिया है. सैन्य कार्यवाही के बाद रूस से नाराज कई देशों ने उसपर सख्त प्रतिबंधों को लगा दिया है. वहीं दूसरी तरफ भारत यूक्रेन से अपने नागरिकों को निकालने की हर मुमकिन कोशिश में लगा हुआ है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि भारतीय छात्रों की सुरक्षा और युद्ध को टालने के लिए पीएम मोदी फोन पर दोनों नेताओं से वार्ता करेंगे.

उधर आज युद्ध के 12वें दिन दोनों देशों का प्रतिनिधिमंडल आज फिर से बातचीत करेगा. युद्ध शुरू होने के बाद से आज होने वाली वार्ता शांति के लिए तीसरी वार्ता होगी. इससे पहले हुई वार्ता में सुरक्षित कॉरिडोर बनाने पर पर सहमति बनी थी. आज होने वाली वार्ता में युद्ध विराम पर चर्चा हो सकती है.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले भी रूसी राष्ट्रपति व्लोदिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बातचीत कर चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र में भारत रूस के खिलाफ मतदान में हिस्सा नहीं ले रहा है. भारत इस मामले में किसी भी एक पक्ष का साथ देने से बच रहा है और वार्ता के जरिए शांति बनाने की अपील कर रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-petrol-diesel-price-attack-modi-government/