Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: आयकर विभाग का मेगा सर्च ऑपरेशन, 20 जगहों पर छापेमारी

अहमदाबाद: आयकर विभाग का मेगा सर्च ऑपरेशन, 20 जगहों पर छापेमारी

0
468

अहमदाबाद: अहमदाबाद में आयकर विभाग द्वारा एक मेगा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है. जिसमें 15 से 20 जगहों पर तंबाकू उत्पादन करने वाले बागबान ग्रुप पर छापेमारी की जा रही है.

इतना ही नहीं सिंधुभवन रोड स्थित उर्मिल बंगले में रहने वाले कौशिक मजेठिया, राज्य मजेठिया और तेजस मजेठिया के आवासों पर भी छापेमारी की जा रही है. इतना तमाम जगहों से आयकर विभाग के अधिकारियों के हाथ कई अहम दस्तावेज लगें है.

छापेमारी के दौरान खुलासा हुआ कि तंबाकू उत्पादक बागबान समूह ने रियल एस्टेट में भी करोड़ों रुपये का निवेश किया है. प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि बेनामी संपत्तियां हासिल की गई हैं. छापेमारी के दौरान सैकड़ों करोड़ का बेहिसाब वित्तीय लेनदेन किया गया है, न केवल नकदी बल्कि बड़ी मात्रा में आभूषण भी जब्त किए गए हैं.

इससे पहले बिल्डर ग्रुप के खिलाफ हुई थी कार्यवाही

इससे पहले अहमदाबाद में लगातार दूसरे दिन भी बिल्डर ग्रुप के खिलाफ आयकर विभाग की कार्यवाही जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद के शिवालिक, शिल्पा और शारदा बिल्डरों को वहां आईटी सर्च ऑपरेशन के दौरान 4 करोड़ रुपये नकद मिले थे. छापेमारी के दौरान बिल्डरों के अलग-अलग ठिगानों से 3 करोड़ रुपये के जेवर भी बरामद किए गए थे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-russia-and-ukraine-presidential-talks/