Gujarat Exclusive > गुजरात > विधानसभा चुनाव से पहले एक्टिव हुए PAAS नेता, गुजरात सरकार से आर-पार की लड़ाई का ऐलान

विधानसभा चुनाव से पहले एक्टिव हुए PAAS नेता, गुजरात सरकार से आर-पार की लड़ाई का ऐलान

0
539

अहमदाबाद: चुनावी साल में एक बार फिर पाटिदार अनामत आंदोलन समिती गुजरात सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहा है. आंदोलन के दौरान पाटीदारों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमे वापस लेने की मांग उग्र होती जा रही है. साणंद में पाटीदार अनामत आंदोलन समिती की बैठक हुई. ‘संघर्ष के सहयोगियों का स्नेह मिलन’ शीर्षक के तहत होने वाली बैठक में सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया गया.

चुनावी साल में पास फिर से दबाव की राजनीति शुरू कर दी है. पाटीदार आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमों को वापस लेने और शहीदों के परिवार के एक सदस्य को रोजगार देने की मांग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने केस वापस लेने के लिए तीन महीने का आश्वासन दिया है. बावजूद इसके पास नेता सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे हैं.

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पास नेता फिर से सक्रिय हो गए हैं. अल्पेश कथिरिया के नेतृत्व में फिर से आंदोलन होने की संभावना जताई जा रही है. ‘संघर्ष के साथी’ नामक बैठक में 23 मार्च के बाद होने वाले आंदोलन की नई रूपरेखा तैयार की गई,

अहमदाबाद के साणंद में ‘संघर्ष के सहयोगियों का स्नेह मिलन’ शीर्षक के तहत होने वाली बैठक की एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए हार्दिक पटेल ने लिखा “निडरता से लोगों की लड़ाई लड़ता हूँ इसीलिए सब का साथ मिलता हैं. पाटीदार आंदोलन में नौजवानों पर हुए झूठे मुक़दमे वापिस लेने की माँग के साथ आज अहमदाबाद में प्रदेश भर से आए हुए संघर्ष के साथियों से वार्तालाप हुआ. इस वार्तालाप में एक ही आवाज़ गूंजी हैं. आख़री चेतावनी है, अब आर या पार.”

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-pm-modi-11-march-bjp-leader-address/