Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पीएम मोदी ने पुतिन से की अपील, यूक्रेन के राष्ट्रपति से करें सीधी बातचीत

पीएम मोदी ने पुतिन से की अपील, यूक्रेन के राष्ट्रपति से करें सीधी बातचीत

0
167

नई दिल्ली: रूस के सैन्य हमले के बाद से यूक्रेन में स्थिति हर गुजरते दिन के साथ बिगड़ती जा रही है. इस बीच भारत सहित तमाम देश अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए लगातार कोशिश कर रही हैं. भारतीय छात्रों के वापसी का सिलसिला जारी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बातचीत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से भी बातचीत की,

भारत सरकार के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की, फोन कॉल करीब 50 मिनट तक चली. उन्होंने यूक्रेन में उभरती स्थिति पर चर्चा की, राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेनी और रूसी टीमों के बीच वार्ता की स्थिति पर PM मोदी को जानकारी दी.

बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से आग्रह किया कि वे अपनी टीमों के बीच चल रही बातचीत के अलावा यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ सीधी बातचीत करें. PM मोदी ने सूमी सहित यूक्रेन के कुछ हिस्सों में संघर्ष विराम और मानवीय गलियारों की स्थापना की घोषणा की सराहना की.

दोनों नेताओं के बीच हुई वार्ता के बाद पीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सूमी से भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकालने के महत्व पर जोर दिया. राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को उनकी सुरक्षित निकासी में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/north-gujarat-congress-leaders-join-bjp/