Gujarat Exclusive > देश-विदेश > रूस और यूक्रेन संघर्ष पर UNSC की बैठक, भारत ने फिर की युद्धविराम की अपील

रूस और यूक्रेन संघर्ष पर UNSC की बैठक, भारत ने फिर की युद्धविराम की अपील

0
403

रूस-यूक्रेन में पिछले 13 दिनों से युद्ध चल रहा है. कई देश रूस की आलोचना कर रहे हैं. वहीं इस मामले को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की लगातार बैठक हो रही है. UNSC की होने वाली बैठक में आज एक बार फिर से भारत ने युद्धविराम की अपील करते हुए कहा कि दोनों देश मतभेद को खत्म करें.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने अपनी बात रखते हुए कहा कि यूक्रेन में बिगड़ती स्थिति और आगामी मानवीय संकट पर हमें तत्काल ध्यान देना चाहिए. संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के अनुसार पिछले 11 दिनों में 15 लाख शरणार्थियों ने यूक्रेन के पड़ोसी देशों में शरण मांगी है.

UNSC की बैठक में टी.एस. तिरुमूर्ति ने आगे कहा कि हमने भारतीयों सहित सभी नागरिकों के लिए सुरक्षित मार्ग की अपनी अति-आवश्यक मांग को दोहराया है. हम इस बात से बहुत चिंतित हैं कि दोनों पक्षों से बार-बार आग्रह करने के बावजूद सुमी में हमारे छात्रों के लिए एक सुरक्षित मार्ग नहीं बन पाया.

टी.एस. तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत पहले ही यूक्रेन और उसके पड़ोसी देशों को मानवीय सहायता भेज चुका है. इनमें दवाएं, टेंट, पानी के भंडारण टैंक, अन्य राहत सामग्री शामिल हैं. हम अन्य आवश्यकताओं की पहचान करने और उन्हें भेजने की प्रक्रिया में हैं. यूक्रेन में स्थिति निरंतर बिगड़ रही है. मानवीय संकट गहराता जा रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/canada-uk-ukraine-financial-help-announcement/