Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: महिला विधायकों को अब मिलेगा ज्यादा अनुदान, CM ने महिला दिवस पर किया ऐलान

गुजरात: महिला विधायकों को अब मिलेगा ज्यादा अनुदान, CM ने महिला दिवस पर किया ऐलान

0
517

गांधीनगर: आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. भारत और गुजरात के साथ-साथ पूरी दुनिया में महिला दिवस मनाया जा रहा है. इन दिनों गुजरात विधानसभा का सत्र भी चल रहा है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने महिला दिवस पर गुजरात विधानसभा में बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने विधानसभा में महिला विधायकों की ग्रांट बढ़ाने का ऐलान किया है. प्रत्येक महिला विधायक को अब 1.25 करोड़ रुपये का अतिरिक्त अनुदान मिलेगा.

महिला दिवस पर सीएम का बड़ा ऐलान

गुजरात विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने विश्व महिला दिवस के मौके पर महिला विधायकों की ग्रांट बढ़ाने का बड़ा फैसला लिया है. अब प्रत्येक महिला विधायक को 1.25 करोड़ रुपये का अतिरिक्त अनुदान मिलेगा.

गौरतलब है कि अब तक हर विधायक को हर साल 1.50 करोड़ रुपये का अनुदान मिलता था. यानी हर विधायक को अपने पांच साल के कार्यकाल में अपने क्षेत्र के विकास के लिए 7.50 करोड़ रुपये का अनुदान मिलता था. सीएम भूपेंद्र पटेल के ऐलान के बाद अब महिला विधायकों को इस अनुदान के अलावा 1.25 करोड़ रुपये का अतिरिक्त अनुदान मिलेगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-police-congress-seva-dal-women-clash/