Gujarat Exclusive > आदित्य ठाकरे के करीबियों के ठिकानों पर IT की रेड, संजय राउत ने केंद्र सरकार पर कसा तंज

आदित्य ठाकरे के करीबियों के ठिकानों पर IT की रेड, संजय राउत ने केंद्र सरकार पर कसा तंज

0
359

ई़डी के बाद अब आयकर विभाग की टीम शिवसेना नेताओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बीते कुछ दिनों से लगातार आईटी बीएमसी के कॉन्ट्रैक्टर्स और शिवसेना नेताओं के छापेमारी कर रही है. लेकिन उसके बाद अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और मंत्री आदित्य ठाकरे के करीबियों के ठिकानों पर आज आयकर विभाग ने छापेमारी की है. इस मामले को लेकर शिवसेना ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है.

राज्यसभा सांसद और शिवसेना के प्रवक्त छापेमारी के खिलाफ केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ED और अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियों को यही काम रह गया है कि जहां-जहां शिवसेना का कार्यकर्ता हैं, जहां-जहां शिवसेना की शाखा है, जहां-जहां शिवसेना के लोग चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वहां छापा मारेंगे.

शिवसेना नेता संजय राउत ने इसके अलावा कहा कि पूरे देश में सबके मन में सवाल है कि केवल महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में ही केंद्रीय जांच एजेसियां चुने हुए लोगों को ही टारगेट क्यों कर रही हैं? अब तक महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा ED के छापे हुए हैं.

राउत ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि अब तक महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के 14 प्रमुख लोगों के ख़िलाफ़ ED की कार्रवाई हुई है. पश्चिम बंगाल में 60 लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई हो रही हैं, लेकिन भाजपा के लोगों के ख़िलाफ़ ED और IT की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-cm-womens-day-big-announcement/