विधानसभा चुनाव में भव्य जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंच गए हैं. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का सीएम भूपेंद्र पटेल की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया. उसके बाद एयरपोर्ट से भाजपा दफ्तर कमलम तक रोड शो किया गया.
अहमदाबाद में एक मेगा रोड शो के दौरान भारी भीड़ ने पीएम मोदी का स्वागत किया. रोड शो में मौजूद लोगों ने ‘जय श्री राम और भारत माता की जय’ के नारे लगाए. अहमदाबाद में रोड शो खत्म करने के बाद पीएम मोदी गांधीनगर में बीजेपी कार्यालय कमलम पहुंच गए हैं. अहमदाबाद एयरपोर्ट से पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी ऑफिस ‘कमलम’ तक करीब 9 किलोमीटर लंबा रोड शो किया.
अब जबकि उत्तर प्रदेश में चुनाव संपन्न हो चुका है उसके बाद गुजरात में चुनावी मौसम शुरू हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी आज विशाल शक्ति प्रदर्शन के बाद चुनावी शंखनाद फुकेंगे. जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा के जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनाव को लेकर गुरु मंत्र देंगे. अहमदाबाद में प्रधानमंत्री ”मेरा गांव, मेरा गुजरात” के तहत डेढ़ लाख से अधिक जनप्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे.
अपने गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी अहमदाबाद मनपा के विकास कार्यों का उद्घाटन भी कर सकते हैं. इसके अलावा 12 मार्च को पीएम मोदी रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के पदविदान समारोह में भी शामिल होंगे. पीएम मोदी रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित भी करेंगे. इसके अलावा वह नवरंगपुरा स्टेडियम में खेल महाकुंभ का भी उद्घाटन करेंगे.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/punjab-election-result-haryana-political-effect/