Gujarat Exclusive > गुजरात > प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब राष्ट्रपति भी बनेंगे गुजरात के मेहमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब राष्ट्रपति भी बनेंगे गुजरात के मेहमान

0
448

गांधीनगर: भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 24 अप्रैल को गुजरात आ रहे हैं. वह सूरत में कोली समाज के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय दौरे के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के गुजरात दौरे से राज्य सरकार और प्रोटोकॉल विभाग हरकत में आ गया है.

राष्ट्रपति रामनाथ कविंद इससे पहले भाजपा में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा में काम कर चुके हैं. वह डेढ़ दशक से गुजरात में कोली समुदाय के कई संगठनों से भी जुड़े हुए हैं. इसलिए सूरत स्थित कोली समुदाय ने राष्ट्रपति के रूप में उनके कार्यकाल की समाप्ति से पहले इस कार्यक्रम का आयोजन किया है. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति के रूप में कोविंद का कार्यकाल इस साल के मध्य में समाप्त हो जाएगा.

अहमदाबाद में पीएम मोदी भव्य रोड शो

अहमदाबाद में एक मेगा रोड शो के दौरान भारी भीड़ ने पीएम मोदी का स्वागत किया. रोड शो में मौजूद लोगों ने ‘जय श्री राम और भारत माता की जय’ के नारे लगाए. अहमदाबाद में रोड शो खत्म करने के बाद पीएम मोदी गांधीनगर में बीजेपी कार्यालय कमलम पहुंच गए हैं. अहमदाबाद एयरपोर्ट से पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी ऑफिस ‘कमलम’ तक करीब 9 किलोमीटर लंबा रोड शो किया.

महा-पंचायत सम्मेलन में पीएम मोदी ने लिया था हिस्सा

उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. जिसके बाद अब गुजरात विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ऐसे में अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में पीएम मोदी ने ”मेरा गांव, मेरा गुजरात” के तहत डेढ़ लाख से अधिक जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी हमारे छोटे किसानों ने सुनिश्चित किया कि भोजन की कोई कमी न हो.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/parliament-budget-session-second-phase-begins/