नई दिल्ली: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद बीते दिनों कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू हुई थी. करीब 5 घंटों तक चली बैठक में फैसला हुआ कि कांग्रेस की अगुवाई सोनिया गांधी करती रहेंगी. पार्टी के इस फैसले के बाद वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा था कि गांधी परिवार को पार्टी के नेतृत्व से अलग जाना चाहिए.
उनके इस बयान पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलटवार करते हुए कहा कि कपिल सिब्बल जी कांग्रेस संस्कृति के व्यक्ति नहीं है. वे बहुत बड़े वकील हैं. कांग्रेस में उनकी एंट्री हो गई. सोनिया गांधी के आशीर्वाद और राहुल गांधी के सहयोग से उनको केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली. उनके मुंह से ऐसे अल्फ़ाज़ निकलना दुर्भाग्यपूर्ण है. गहलोत ने सिब्बल पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि उनकी कांग्रेस कल्चर में कार्यकर्ता की तरह रगड़ाई नहीं हुई.
छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने भी सिब्बल पर निशाना साधते हुए कहा कि कपिल सिब्बल के जो बयान आए हैं, चुनाव में तो जाते नहीं हैं, मेहनत तो करनी नहीं है और बयानबाजी करनी है. ये कांग्रेस को कमजोर करने वाली बात है. मैं इसकी निंदा करता हूं. जहां तक सोनिया जी, राहुल जी और प्रियंका जी की बात है, उन्होंने तुरंत CWC की बैठक की.
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के बयान पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये उनकी व्यक्ति सोच है,वो उन्होंने ज़ाहिर की, हमारी पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है, कोई भी सदस्य अपने विचार रख सकता हैं लेकिन मुझे इस बात का दुख है कि उन्होंने पार्टी में इस बात को ना कहकर प्रेस के सामने कहा.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sonia-gandhi-social-media-platforms-serious-allegation/