Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में अब पुलिस भी नहीं सुरक्षित, बापूनगर की महिला PSI पर कोर्ट में हमला

अहमदाबाद में अब पुलिस भी नहीं सुरक्षित, बापूनगर की महिला PSI पर कोर्ट में हमला

0
438

अहमदाबाद मेट्रो कोर्ट में गुंडागर्दी करते हुए वकिलों ने एक महिला पीएसआई पर हमला कर दिया था. पीएसआई जब आरोपी को लेकर कोर्ट पहुंची इसी दौरान भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया, इस भीड़ में कुछ वकील भी शामिल थे. हमले के नौ दिन बाद महिला पीएसआई ने 10 वकीलों समेत 100 की भीड़ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बापूनगर की एक महिला पीएसआई पर मेट्रो कोर्ट में हमला किया गया था. जिसके बाद सवाल उठने लगा है कि क्या लोगों की रक्षा करने वाली पुलिस भी सुरक्षित नहीं.

हमले में महिला पीएसआई गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कारंज पुलिस ने महिला पीएसआई पर होने वाले हमले के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं की थी जिसकी वजह से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की जमकर आलोचना हुई थी. हमले के 9 दिन बाद महिला पीएसआई ने कारंज थाने में 10 वकीलों समेत 100 आरोपी वकीलों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.

जानिए क्या है पूरा मामला:

पीएसआई वर्षाबहन जादव बापूनगर की डायमंड पुलिस चौकी में ड्यूटी करती है. पीएसआई ने बीते 6 मार्च को बापूनगर थाने में वकील छायाबेन कोरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. अगले दिन पीएसआई ने आरोपी वकील छाया कोरी को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मेट्रो कोर्ट में पेश किया. इस दौरान कोर्ट परिसर की लॉबी में 100 से ज्यादा वकीलों की भीड़ मौजूद रही. इसी बीच पीएसआई वर्षा आरोपी वकील छाया को लेकर जब कोर्ट रूम में जा रही थीं. इसी दौरान कुछ वकीलों ने उनके साथ हाथापाई की थी.

कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद जैसे ही आरोपी वकील को लेकर महिला पीएसआई कोर्ट रूम से बाहर निकाली, इस दौरान कोर्ट परिसर में मौजूद महिला और पुरुष वकीलों ने जमकर गुंडागर्दी करते हुए पीएसआई पर हमला बोल दिया. मिल रही जानकारी के अनुसार कुछ वकीलों ने मजिस्ट्रेट के सामने पीएसआई के बाल पकड़ लिए और जमकर पिटाई की, जिसके बाद चर्जा चल रही है कि मौके पर मौजूद एसीपी स्मित गोहिल और करंज पीआई एमएम लालीवाला मूक दर्शक की तरह तमाशा क्यों देख रहे थे. पीएसआई पर हमले के बाद एसीपी, पीआई समेत पुलिसकर्मियों ने पीएसआई को कोर्ट परिसर से बाहर निकाल लिया था.

हमले की वजह से महिला पीएसआई को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. हमले के बावजूद पुलिस ने महिला पीएसआई पर हमला करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं की थी. लेकिन 9 दिन बाद मामला राज्य पुलिस बल में चर्च का मुद्दा बन गया और शीर्ष पुलिस अधिकारियों द्वारा इसकी भारी आलोचना की गई, तब महिला पीएसआई वर्षाबेन जाधव की करंज पुलिस ने 10 वकीलों सहित 100 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. पुलिस के मुताबिक अदालत परिसर के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद सभी आरोपी वकीलों को गिरफ्तार किया जाएगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-4-days-heat-wave-warning/