Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना के नए मामलों में गिरावट जारी, 2 हजार से ज्यादा केस के साथ 149 की मौत

कोरोना के नए मामलों में गिरावट जारी, 2 हजार से ज्यादा केस के साथ 149 की मौत

0
431

नई दिल्ली: दुनिया के कई देशों में कोरोना की चौथी लहर दस्तक दे चुकी है. लेकिन भारत में कोरोना के नए मामलों में बीते कुछ दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. नए मामलों में आज मामूली वृद्धि के साथ बीते 24 घंटों में 2500 से ज्यादा नए केस दर्ज हुए हैं. इसके अलावा 149 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है. बीते कुछ दिनों से 100 से कम लोगों की मौत दर्ज की जा रही थी लेकिन यह आंकड़ा आज 100 को पार कर गया.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 2 हजार 528 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान सिर्फ 149 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 20 लाख के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 5 लाख 16 हजार 281 हो गई है.

देश में बीते कुछ दिनों से दैनिक मामलों की तुलना में डिस्चार्ज किए गए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है. जिसकी वजह से एक्टिव मामलों की संख्या में भी कमी दर्ज की जा रही है. एक लंबे अरसे के बाद एक्टिव मामलों की संख्या 30 हजार से भी कम दर्ज की गई है. इस बीच मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में 4 हजार के करीब लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर दिए ये निर्देश

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के सभी अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रधान सचिवों, स्वास्थ्य सचिवों को पत्र लिखकर कोरोना को लेकर पांच-स्तरीय रणनीति यानी टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोरोना उचित व्यवहार का पालन करने पर ज़ोर दिया है.

कोरोना की स्थिति

सक्रिय मामले: 29,181 (0.07%)
रोज़ाना पॉज़िटिविटी रेट: 0.40%
कुल डिस्चार्ज: 4,24,58,543
कुल मृत्यु: 5,16,281
कुल वैक्सीनेशन: 1,80,97,94,58

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mcd-elections-supreme-court-petition-filed/