नई दिल्ली: अक्सर सरकारी तेल कंपनियां महीने के पहले दिन महंगाई का बड़ा झटका देती थी. लेकिन इस बार कंपनियों ने महीने के बीच में लोगों को बड़ा झटका दे दिया है. मार्च माह की पहली तारीख को कंपनियों ने नया रेट जारी कर कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी वृद्धि की गई थी. लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि रसोई गैस के दाम में बड़ी बढ़ोतरी करते हुए इसे 50 रुपये महंगा कर दिया है.
बता दें कि ये रसोई गैसे की कीमतों में यह इजाफा अक्टूबर 2021 के बाद पहली बार हुआ है, हालांकि इससे पहले इसी माह की पहली तारीख यानी एक मार्च को 19 किलो वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें दिल्ली में 105 रुपए और कोलकाता में 108 रुपया बढ़ा दी गई है. इसके अलावा 5 किलो वाले वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत भी 27 रुपए बढ़ी थीं.
आज होने वाली कीमतों में वृद्धि के बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के लिए 949.5 रुपया देना पड़ेगा. इसके अलावा कोलकाता में 976, मुंबई में 949.50 ,चेन्नई 965.50, लखनऊ में 987.50 और पटना में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब बढ़कर 1039.5 रुपया हो गया है.
इससे पहले साल के आखिरी महीना दिसंबर के पहले दिन आम आदमी की उम्मीदों के विपरीत महंगाई का बड़ा झटका लगा था. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 100 रुपये तक बढ़ा दिया था. जिसकी वजह से बाहर खाना खाने वाले लोगों को पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा पैसा भुगतान करना पड़ रहा था.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-325/