नई दिल्ली: दुनिया में कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते खतरा के बीच, देश में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. लंबे अरसे से कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही थी. लेकिन अब दैनिक मामलों की तुलना में कोरोना को मात देने वालों की संख्या में कमी आई है जिसकी वजह से एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 17 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के तीन हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान सिर्फ 60 से ज्यादा की मौत दर्ज की गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 3,377 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 30 लाख 72 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या 5 लाख 23 हजार 753 हो गई है. जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 60 लोगों की कोरोना की वजह से मौत दर्ज की गई है.
भारत में एक बार फिर दैनिक मामलों की तुलना में डिस्चार्ज किए गए लोगों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है. जिसकी वजह से एक्टिव मामलों की संख्या में एक बार फिर वृद्धि दर्ज की गई है. एक्टिव मामलों की संख्या 17 हजार के पार पहुंच गई है. इस बीच मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में 2 हजार के करीब लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.
देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति
कुल मामले: 4,30,72,176
सक्रिय मामले: 17,801
कुल रिकवरी: 4,25,30,622
कुल मौतें: 5,23,753
कुल वैक्सीनेशन: 1,88,65,46,894
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-ncb-50-kg-heroin-seized/