Gujarat Exclusive > राजनीति > पंजाब सरकार की कैबिनेट बैठक में लिए गए 5 बड़े फैसले, जानिए क्या है खास

पंजाब सरकार की कैबिनेट बैठक में लिए गए 5 बड़े फैसले, जानिए क्या है खास

0
91

पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत के बाद भगवंत मान ने राज्य की बागडोर अपने हाथ में ले ली है. जिम्मेदारी संभालने के बाद से पीएम सीएम मान लगातार एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं. पंजाब सरकार की कैबिनेट बैठक में एक विधायक को एक पेंशन के फैसले पर भी मुहर लग गई है. इसके अलावा बैठक में बड़े पैमाने पर सरकार नौकरी भर्ती पर मंजूरी की मुहर लग गई है.

कैबिनेट बैठक के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर लिखा “पंजाब कैबिनेट के बड़े फैसले-

1) कई विभागों की 26454 भर्तियों को मंजूरी
2) एक MLA, एक पेंशन को मंजूरी
3) घर-घर राशन पहुंचाने की स्कीम को मंजूरी
4) मुक्तसर जिले में नरमे की फसल के खराब होने पर 41.8करोड़ मुआवज़े को मंजूरी
38.08 करोड़- किसानों को
03.81 करोड़- खेत मजदूरों को

इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में लिखा

5) छोटे ट्रांसपोर्टरों के लिए फीस जमा करवाने के लिए 3 महीने का समय बढ़ाया, किश्तों में भी जमा कर सकते हैं

सिर्फ ऐलान नहीं, जो कहते हैं, वो करते हैं

इससे पहले सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर बताया था कि आपकी सरकार ने धान की सीधी उपजाई करने वाले हर किसान को ₹1500/एकड़ सहायता देने का फैसला किया है. किसान साथियों से मेरी अपील- अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को धान की सीधी उपजाई करने के लिए प्रेरित करें, इससे धान की उपज भी बढ़ेगी और हमें मिलकर पंजाब की धरती का पानी भी तो बचाना है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/raj-thackeray-speech-society-trying-to-spread-hate/