आणंद: आणंद जिले के उमरेठ तालुका के दगजीपुरा, खानकुवा और शिली जितपुरा में आसमान से गोला गिरने की घटना से हड़कंप मच गया है. जिसकी आज एफएसएल जांच कर रही है. भालेज पुलिस ने कल आसमान से गिरने वाले गोलों को अपने कब्जे में कर लिया था. जिसके बाद आज एफएसएल द्वारा जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि गोला कहा से गिरा था.
आणंद में कल शाम तीन जगहों पर आसमान से गोले गिरने की जानकारी मिली थी. आकाश से गोला गिरने की वजह से स्थानिक लोगों की भीड़ लग गई थी. दगजीपुरा और खानकुवा के पास खेतों में गोले गिरे थे. दागजीपुरा, सीवन और शिली जितपुरा में आसमान से गोला गिरने की वजह से लोग दहशत में आ गए थे.
हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही भालेज पुलिस मौके पर पहुंची और आसमान से गिरे गोले को अपने कब्जे में ले लिया था. आज गोलों की जांच एफएसएल के अधिकारी कर रहे हैं. प्राथमिक जानकारी के अनुसार गोले को एक उपग्रह से छोड़ा गया एक स्पेस बॉल माना जा रहा है. ये गोले वजन में बहुत हल्के हैं. फुटबॉल के आकार से थोड़े बड़े गोले के दोनों किनारों पर बेल्डिंग किया हुआ है.
इस संबंध में सत्यापन के लिए संबंधित विभाग और एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabads-fierce-heat-started-melting-the-roads/