Gujarat Exclusive > राजनीति > अशोक गहलोत ने बोला तीखा हमला, कहा- संघ और भाजपा से जुड़े हैं दंगा करने वाले लोग

अशोक गहलोत ने बोला तीखा हमला, कहा- संघ और भाजपा से जुड़े हैं दंगा करने वाले लोग

0
198

देश की वर्तमान परिस्थिति को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से भाजपा और संघ पर निशाना साधा है. गहोलत ने कहा कि राजस्थान में जो तनाव पैदा किया गया, दंगे भड़क सकते थे परन्तु एक मौत नहीं हो पाई, कुछ दुकानें जरूर झुलसी हैं. इन्होंने दंगे की योजना खुब बनाई लेकिन हमने इसे विफल किया है. अभी भी हम छोड़ेंगे नहीं, राजस्थान मे जो घटना हुई है, उसकी जांच चल रही है.

अशोक गहलोत ने भाजपा और संघ पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हम तो ये कहेंगे कि इसके पीछे RSS, BJP का हाथ है. करौली में मुख्य आरोपी भाजपा का, रामगढ़ में मंदिर तोड़े गए वहां भाजपा का बोर्ड 35 में से 34 पार्षद भाजपा के हैं, और बदनाम कांग्रेस को किया गया. जोधपुर में कोई घटना ही नहीं और घटना बना दी गई.

राजस्थान CM अशोक गहलोत ने आगे कहा कि इनका एजेंडा हिन्दुत्व का है, उसके कारण दंगे करवा रहे हैं. ध्रुवीकरण कर रहे हैं चुनाव में, दुनिया क्या सोचती होगी उ.प्र. के बारे में कि चुनाव के दौरान 403 टिकटों में से एक टिकट भी अल्पसंख्यकों को भाजपा नहीं दे रही. दुनिया में क्या संदेश जा रहा है.

सीएम अशोक गहलोत के मुताबिक कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतिन नव संकल्प शिविर बहुत समय पर किया गया है. देश के हालात बिगड़ते जा रहे हैं. तनाव का माहौल है, हिंसा को माहौल है. हर धार्मिक जुलूस के वक़्त दंगे भड़क रहे हैं और जहां-जहां चुनाव होते हैं, वहां ज्यादा भड़कने शुरू हो जाते हैं. इसके लिए भाजपा और संघ जिम्मेदार हैं क्योंकि दंगा करवाने से अगर किसी को फायदा होने वाला है तो वह इन लोगों को हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-370/