Gujarat Exclusive > राजनीति > BJP के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में बोले PM, हर दल को विकासवाद की राजनीति पर आने पर मजबूर करना है

BJP के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में बोले PM, हर दल को विकासवाद की राजनीति पर आने पर मजबूर करना है

0
394

राजस्थान के जयपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें देश के सामने आने वाली चुनौतियों को पूरा करना है. भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम ने आगे कहा कि आज दुनिया भारत की ओर उम्मीदों से देख रही है. ठीक उसी तरह भारत के लोग भी भाजपा की ओर विश्वास और उम्मीद से दख रहे हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश का हर नागरिक नतीजा चाहता है, नागरिकों में आकांक्षाएं बढ़ी हैं. जब देश के 130 करोड़ लोगों की आकांक्षाएं जग जाती है तो निश्चित रूप से सरकारों की जवाबदेही भी बढ़ती है. ये जन जागृति अनिवार्य रूप से कार्य करने के लिए प्रेरित करती है और दबाव भी बनाती है.

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि मैं जब भी कार्यकर्ताओं से मिलता हूं उनसे बहुत कुछ जानने को मिलता है. कार्यकर्ता के द्वारा जो जानकारी प्राप्त होती है वो बेहद सटीक जानकारी होती है. चुनाव के समय हम जैसे हर घर, हर बूथ तक पहुंचते हैं वैसे ही नागरिकों के घर-घर तक जाना है…हर घर भाजपा, इसी लगन के साथ काम करना होगा. देश में विकासवाद की राजनीति पर हमें हर दिशा में काम करना है. हर दल को विकासवाद की राजनीति पर आने पर मजबूर करना है.

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि मुझे खुशी है कि भाजपा का हर कार्यकर्ता इन भावनाों से प्रेरित होकर न थके न झुके काम कर रहा है. जिस पार्टी के पास ऐसे कार्यकर्ता हो तो कौन होगा जो इस पर गर्व न करे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sunil-jakhar-congress-attack/