जम्मू-कश्मीर को मिलने वाला विशेष दर्जा खत्म होने के बाद भी राज्य के हालात में कोई बदलाव नहीं आया है. लेकिन भाजपा लगातार दावा कर रही है कि जम्मू-कश्मीर से आतंकियों का नामो-निशान मिटा दिया है. इस बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए धारा 370, टारगेट किलिंग जैसे कई मुद्दों को लेकर भाजपा पर जमकर वार किया.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि दो-ढाई साल पहले कहा गया था कि कश्मीर की सभी परेशानियों की वजह 370 है और इसके हटते ही हालात ठीक हो जाएंगे. आज ढाई साल हो गए, हालात में बेहतरी कहां आई. मुझे नहीं याद कि इससे पहले टारगेट किलिंग का सिलसिला कब हुआ होगा.
नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला इस मौके पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कहीं पर भी कश्मीर में लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करते है. हमने जिन इलाकों से आतंकवाद का खात्मा किया था, उन इलाकों में फिर से आतंकवाद दिख रहा है, तो जाहिर है कि हुकूमत के कहने और करने में काफी फर्क रहा है.
हम अपने मिशन से पीछे नहीं हटेंगे
इससे पहले उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राज्य के हालात को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक के बाद कहा था कि BJP को 370 हटाने का एजेंडा कामयाब कराने में 70 साल लगे. हमें 70 महीने लगेंगे तो भी हम अपने मिशन से पीछे नहीं हटेंगे.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/9-laborers-trapped-in-jammu-and-kashmir-tunnel-collapsed/