Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में आयकर विभाग का मेगा ऑपरेशन, एक साथ 40 जगहों पर छापेमारी

अहमदाबाद में आयकर विभाग का मेगा ऑपरेशन, एक साथ 40 जगहों पर छापेमारी

0
400

अहमदाबाद आयकर विभाग ने शहर में मेगा ऑपरेशन शुरू किया है. लंबे समय के बाद एक साथ इतनी जगहों पर छापेमारी की जा रही है. एशियन ग्रैनिटो इंडिया लिमिटेड पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. इसके अलावा गुजरात में जाने-माने टाइल्स निर्माता पर भी आईटी ने छापेमारी की है.

200 आईटी अधिकारियों की टीम छापेमारी में शामिल

अहमदाबाद आयकर विभाग की टीम एक साथ 35 से 40 ठिकानों पर छापेमारी की है. अहमदाबाद के इस्कॉन में कॉर्पोरेट कार्यालय में जांच चल रही है. इसके अलावा हिम्मतनगर की फैक्ट्री में भी छापेमारी की गई है. फैक्ट्री से जुड़े कमलेश पटेल और कालिदास पटेल के घर पर आयकर विभाग जांच कर रही है. आयकर विभाग की इस छापेमारी में 200 से ज्यादा अधिकारी शामिल हैं.

गुजरात के नामी टाइल्स निर्माता पर आईटी का छापा

आपको बता दें कि एशियन ग्रैनिटो इंडिया पर छापेमारी की जा रही है और इसका मुख्यालय गुजरात में है. कमलेश पटेल के स्वामित्व वाली एशियन ग्रैनिटो इंडिया लिमिटेड, भारत में टाइल्स और बाथवेयर ब्रांडों के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/students-will-run-gujarat-assembly/