Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में एक और पेपर लीक, PGVCL यूनियर असिस्टेंट के प्रश्नपत्र का सील टूटा हुआ मिला

गुजरात में एक और पेपर लीक, PGVCL यूनियर असिस्टेंट के प्रश्नपत्र का सील टूटा हुआ मिला

0
358

राजकोट: गुजरात में एक और सरकारी नौकरी की परीक्षा विवादों में आ गई है. परीक्षार्थियों ने पेपर सील तोड़ने के बाद पेपर देने का आरोप लगाया है. जिसके बाद राजकोट में पीजीवीसीएल कनिष्ठ सहायक परीक्षा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. आरोप है कि राजकोट सेंटर में 20 छात्रों को जो पेपर मिला था उसकी सील पहले से टूटी हुई थी. जिसके बाद चौधरी हाई स्कूल परिसर के एक स्कूल में आयोजित हुई परीक्षा के दौरान छात्रों ने शिकायत दर्ज कराई.

पिछली अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह पीजीवीसीएल की कनिष्ठ सहायक परीक्षाओं में भी अनियमितताओं की बू आ रही है. परीक्षा में शामिल हुए 20 उम्मीदवारों ने शिकायत की कि उनके हाथ में जो पेपर दिया गया था उसकी सील पहले से ही टूटी हुई थी. जिसकी जानकारी छात्रों ने तुरंत प्राचार्य को दी.

जिन उम्मीदवारों को पहले से सील टूटा हुआ पेपर मिला था उनकी शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने का भरोस दिया गया है.

वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो छात्र सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा देने आते हैं. उनके भविष्य के साथ राज्य सरकार खिलवाड़ कर रही है. सरकारी नौकरियों में भाई-भतीजावाद की साजिश के चलते मेहनती छात्रों के सपने चकनाचूर हो जाते हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-dgp-chief-secretary-extension/