Gujarat Exclusive > राजनीति > सत्येंद्र जैन देशभक्त आदमी हैं उनको मिलना चाहिए पद्म विभूषण: CM केजरीवाल

सत्येंद्र जैन देशभक्त आदमी हैं उनको मिलना चाहिए पद्म विभूषण: CM केजरीवाल

0
284

प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता में स्थित एक कंपनी से जुड़े हवाला लेनदेन के एक मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार किया था. जिसके बाद कल कोर्ट ने 9 जून तक उनको ईडी की हिरासत में भेज दिया है. लेकिन इस मामले को लेकर जारी सियासत खत्म होने की नाम नहीं ले रही है.

इस बीच सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आमने-सामने आ गए हैं. ईरानी ने कहा कि केजरीवाल जी, क्या यह सत्य है कि सत्येंद्र जैन ने खुद इनकम डिस्क्लोजर 2016 के तहत घोषणा की थी कि वे 16.39 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग में लिप्त हैं? इसके लिए माध्यम बने अंकुश जैन और वैभव जैन, क्या यह सच है कि मुख्य आयकर आयुक्त ने इस बात को खारिज कर दिया कि 16.39 करोड़ रुपये के असली मालिक न तो अंकुश जैन थे और न ही वैभव जैन बल्कि सत्येंद्र जैन खुद इस काले धन के मालिक थे?

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बयान पर पलटवार करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन देशभक्त आदमी हैं, उनको गलत तरीके से फंसाया जा रहा है. ED जांच करना चाहती है तो कर ले. हर जांच से वे साफ सुथरे निकलेंगे. उन्होंने देश को मोहल्ला क्लीनिक का मॉडल दिया. मुझे लगता है कि उन्हें पद्म विभूषण देना चाहिए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ed-sonia-rahul-gandhi-notice/