जयपुर: राज्यसभा चुनाव के लिए 10 जून को वोट डाले जाएंगे. लेकिन उससे पहले तमाम राज्यों में समीकरण बनते और बिगड़ते नजर आ रहे हैं. राजस्थान में नामांकन दाखिल होने के बाद चौथे उम्मीदवार के रूप में सुभाष चंद्रा की एंट्री के बाद चुनाव दिलचस्प हो गया है. जिसकी वजह से भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अपने-अपने कुनबे को संभालने की तैयारियों में जुटे हैं.
इस बीच राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे का राज्यसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने गहलोत सरकार पर सत्ता का दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि मैं ये देख कर हैरान हूं कि किस प्रकार से राज्यसभा के चुनाव को लेकर सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है और विधायक के पीछे पुलिस की गाड़ी लगा दी गई है, विधायकों का पीछा किया जा रहा है.
इतना ही नहीं वसुंधरा राजे ने आगे कहा कि इसके बावजूद चाहे घनश्याम तिवारी हों या सुभाषचंद्र हों..विधायक पार्टी लाइन से उपर उठेंगे और हमारे उम्मीदवार को वोट देकर विजयी बनाएंगे.
आपको बता दें राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन का के आखिरी दिन कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के नेता सचिन पायलट की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया था. वहीं भाजपा ने घनश्याम तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jp-nadda-youth-connect-conference-address/