Gujarat Exclusive > राजनीति > नूपुर शर्मा को जान से मारने की मिल रही धमकी के बीच दिल्ली पुलिस ने दी सुरक्षा

नूपुर शर्मा को जान से मारने की मिल रही धमकी के बीच दिल्ली पुलिस ने दी सुरक्षा

0
187

पैगंबर मोहम्मद (स.अ.व.) के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के बाद जहां भाजपा ने नूपुर शर्मा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. वहीं दूसरी तरफ शर्मा को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी. इस बीच दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा को सुरक्षा मुहैया करवाया है. पैगंबर साबह पर विवादित बयान को लेकर होने वाला विवाद गहराता जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को काफी दबाव का सामना करना पड़ रहा है.

पैगंबर मोहम्मद (स.अ.व.) पर टीवी डिबेट के दौरान टिप्पणी के चलते विवादों में घिरीं नूपुर शर्मा और उनके परिवार को जान से मारने की लगातार धमकी दी जा रही थी. जिसके बाद नूपुर शर्मा और उनके परिवार ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक उनको विवादित बयान के बाद से परेशान किया जा रहा था जिसकी वजह से शर्मा और उनके परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है.

भाजपा ने जारी किया बयान

अरब देशों के जोरदार विरोध के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी बयान में कहा गया कि भारत में हजारों वर्षों की यात्रा में कई धर्मों का जन्म और विकास हुआ है, भाजपा किसी धर्म के उपासकों का अपमान स्वीकार नहीं करती है.

पार्टी प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद (स.अ.व.) के खिलाफ कथित रूप से ‘आहत करने वाली’ टिप्पणी की पाकिस्तान, सऊदी अरब, कतर, कुवैत और ईरान ने निंदा की है. पार्टी ने बयान पर जारी विवाद को खत्म करने के लिए आधिकारिक बयान जारी कर अपना पल्ला झाड़ लिया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/three-terrorists-killed-in-jammu-and-kashmir-encounter-2/