Gujarat Exclusive > राजनीति > मध्य प्रदेश में BJP ने सपा-बसपा को दिया बड़ा झटका, 3 विधायकों ने धारण किया भगवा

मध्य प्रदेश में BJP ने सपा-बसपा को दिया बड़ा झटका, 3 विधायकों ने धारण किया भगवा

0
310

मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल की सियासत तेज हो गई है. भाजपा ने कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए सत्ता में वापसी कर ली थी. अब सपा और बसपा को भी भाजपा ने बड़ा झटका दिया है. सपा विधायक राजेश कुमार शुक्ला, बसपा विधायक संजीव सिंह कुशवाहा और निर्दलीय विधायक विक्रम सिंह राणा ने आज भाजपा में शामिल हो गए.

मध्य प्रदेश के छतरपुर के बिजावर से सपा के विधायक राजेश शुक्ला और भिंड से बीएसपी के विधायक संजीव कुशवाहा ने अपनी पार्टी छोड़कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए. भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में सपा विधायक राजेश शुक्ला, बसपा विधायक संजीव कुशवाहा और निर्दलीय विधायक राणा विक्रम सिंह भाजपा में शामिल हुए.

इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं इन तीनों साथियों का हृदय से स्वागत करता हूं, ये अपने क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई के लिए हमेशा चिंतित रहते हैं तो हम सब मिलकर अधिकतम विकास और जनता की भलाई करने का प्रयास करेंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/modi-government-10-lakh-jobs/