Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात BJP अध्यक्ष के नाम से अधिकारियों को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

गुजरात BJP अध्यक्ष के नाम से अधिकारियों को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
163

अहमदाबाद: अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने भरत वाघानी नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर राजनीतिक शख्सियत के नाम पर अधिकारियों को धमकाने का आरोप लगा है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी भरत वाघानी भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल के नाम से सरकारी कर्मचारियों के तबादले के लिए फोन करता था. 16 जून को आरोपी ने सड़क एवं भवन विभाग के कार्यपालक अभियंता एनजी शिलू को फोन कर अपनी पहचान सीआर पाटिल के रूप में देने के बाद अमरेली के लिपिक को बदलने के लिए दबाव डाला था.

सड़क एवं भवन विभाग के कार्यपालक अभियंता से फोन पर बातचीत करते हुए आरोपी ने आगे कहा कि क्लार्क कुलदीप आउटसोर्सिंग से जुड़े लोगों को परेशान कर रहा है उसकी शिकायत मिली है इसलिए उसका तबादला कर दिया जाए. जब इस घटना की जानकारी भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल को मिली तो उन्होंने साइबर क्राइम में इसकी शिकायत दर्ज कराई, मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वह कब से ऐसा करता आ रहा है और उसने इस तरह की धमकियां कितने लोगों को दी है.

Truecaller में CR पाटिल के रूप में अपना नंबर सेव किया

आरोपी से पूछताछ में पता चला कि भरत वाघानी खुद ठेकेदारी करता है और अलग-अलग आउटसोर्सिंग पर काम करता था. अमरेली के क्लर्क को तबादला करवाने के लिए उसने साजिश रची थी. पुलिस ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है कि क्या पूर्व में इस तरह से किसी और का ट्रांसफर हुआ है या फिर जबरन वसूली की गई है. आरोपी ने ट्रूकॉलर में अपना नाम सीआर पाटिल के रूप में सेव किया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-mother-birthday-met-blessings/