अहमदाबाद: बोटाद और अहमदाबाद जिलों में लठ्ठा कांड की घटना के बाद मंगलवार तक 17 मरीजों को अहमदाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, बुधवार देर शाम तक यह संख्या बढ़कर 41 हो गई थी. सिविल अस्पताल में 41 मरीजों में से 20 मरीज डायलिसिस पर हैं जबकि तीन मरीज वेंटिलेटर और एक बायपॉप पर है, अभी भी कुल चार मरीज की हालत नाजुक बनी हुई है. पिछले दो दिन में सिविल में लठ्ठा कांड के एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है.
सिविल अस्पताल अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी के मुताबिक जहरीली शराब पीने के मामले में 41 मरीजों में से 37 मरीजों की हालत स्थिर है. वहीं, अस्पताल सूत्रों का कहना है कि करीब 20 मरीजों की किडनी पर गंभीर असर हुआ है. मरीजों को शराब पीने की इच्छा कम करने के लिए इन तमाम की काउंसिलिंग की जाएगी. तमाम मरीजों के ठीक होने पर उनकी काउंसलिंग करने के बाद ही घर भेजा जाएगा. सिविल में मनोरोग विभाग शराब पीने की इच्छा को कम करने के लिए रोगियों और उनके परिवारों का मार्गदर्शन करेगा.
अहमदाबाद सिविल अस्पताल प्रशासन ने सुरक्षा गार्ड को सख्त निर्देश दिया है ताकि लठ्ठा कांड के मरीज भाग न जाएं. यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. सिविल की तीसरी मंजिल पर जहां मरीजों को एक साथ रखा गया है वहां किसी भी मरीज के रिश्तेदार को मिलने नहीं दिया जा रहा है.
बोटाद जहरीली शराब मामले पर अहमदाबाद सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि परसो रात से भर्ती शुरू हुई और कल शाम तक हमारे पास 17 मरीज थे. अभी तक हमारे पास 41 मरीज भर्ती हो चुके हैं. इसमें से 3 मरीज गंभीर स्थिति में हैं. 3 गंभीर मरीजों को छोड़कर अन्य सभी मरीज स्वस्थ हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-prohibition-law-joke/