Gujarat Exclusive > गुजरात > बारिश ने तोड़ा 50 साल पुराना रिकॉर्ड, गुजरात में इस बार जुलाई में सबसे ज्यादा हुई बारिश

बारिश ने तोड़ा 50 साल पुराना रिकॉर्ड, गुजरात में इस बार जुलाई में सबसे ज्यादा हुई बारिश

0
359

अहमदाबाद: राज्य में जुलाई के महीने में भारी बारिश हुई है, जिससे सीजन की 70 फीसदी बारिश पहले ही हो चुकी है. अगस्त और सितंबर अभी बाकी है. राज्य के कई जलाशय, नदियां और कुएं पहले ही बारिश के पानी से भर चुके हैं. हालांकि, बारिश के दूसरे दौर में उत्तर गुजरात में अच्छी बारिश हुई है. जुलाई में उम्मीद से 56 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.

राज्य में बारिश ने जुलाई महीने में रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 50 साल में पहली बार इस बार जुलाई में सबसे ज्यादा 24 इंच बारिश हुई. जिसमें कच्छ में 117 फीसदी, दक्षिण गुजरात में 82 फीसदी और सौराष्ट्र में 62 फीसदी बारिश दर्ज की गई है. जबकि उत्तर गुजरात में सबसे कम 57 फीसदी बारिश हुई है. राज्य में सीजन की 70 फीसदी बारिश हो चुकी है. 86 तालुकों में 20 से 40 इंच बारिश हुई है, जबकि राज्य के 31 तालुकों में 40 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है.

गुजरात के 55 बांधों में 90 फीसदी से ज्यादा पानी आ चुका है. गुजरात के 6 बांधों में 80 से 90 फीसदी पानी भरा हुआ है. जबकि 17 बांधों में 70 से 80 फीसदी पानी आ चुका है. लेकिन अभी भी गुजरात के 128 बांधों में 70 फीसदी से भी कम पानी है. वहीं नर्मदा बांध का जलस्तर 130.86 मीटर तक पहुंच गया है. सरदार सरोवर बांध में 74.19 फीसदी, मध्य गुजरात के 17 बांधों में 44.29 फीसदी, दक्षिण गुजरात के 13 बांधों में 71.81 फीसदी, कच्छ के 20 बांधों में 70.39 फीसदी, सौराष्ट्र के 141 बांधों में 55.29 फीसदी, राज्य के 207 बांध में 64.83 फीसदी पानी जमा हो चुका है.

राज्य के 206 बांधों में से 34 ओवरफ्लो हो गए हैं, जिनमें सौराष्ट्र में 13, कच्छ में 13, दक्षिण गुजरात में 7 और मध्य गुजरात में एक बांध शामिल है. उत्तर गुजरात के डेमो को अभी तक ज्यादा पानी नहीं मिला है, वहां के 15 डेमो में 24.38 फीसदी पानी जमा हो चुका है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-latha-scandal-commission-of-inquiry-police-responsible/