Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव

0
89

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. इस बात की जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. इसके अलावा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार भी कोरोना से संक्रमित हो चुकी हैं. वह सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आइसोलेशन में रहेंगे. तीन दिन पहले सोनिया गांधी की बेटी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी कोरोना से संक्रमित हुई थीं.

मीरा कुमार ने ट्वीट किया कि मैं कल रात फिर से कोरोना पॉजिटिव हो गई हूं. एहतियात के तौर पर मैं इस दौरान होम क्वारंटाइन में रहूंगी. मैं उन सभी से अनुरोध करती हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, वे कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करें.

इससे पहले कोरोना की चपेट में आ गईं थी प्रियंका

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी थी. प्रियंका ने कहा कि वह फिर से कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. वह फिलहाल होम क्वारंटीन हैं और सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं.

प्रियंका गांधी दो महीने में दूसरी बार कोरोना से संक्रमित हुई थीं. इससे पहले 3 जून को वह कोरोना की चपेट में आ गई थीं. उसके बाद उनकी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद प्रियंका ने ट्वीट कर बताया कि हल्के लक्षणों के बाद कोरोना टेस्ट किया गया. रिपोर्ट पॉजिटिव है. उनके संपर्क में आए लोगों से सावधान रहने को कहा था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-commonwealth-games-players-talks/