इस समय आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. अलग-अलग तिरंगा यात्राओं में राजनेता भी शामिल हो रहे हैं, गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के साथ आज कडी में आयोजित तिरंगा यात्रा में हादसा हो गया. जिसके चलते नितिन पटेल को मजबूरन अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कड़ी में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा नेता और गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल मौजूद थे. इस यात्रा कार्यक्रम के दौरान करनपुर सब्जी मंडी के पास एक गाय ने उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को टक्कर मार दी. हादसे में नितिन पटेल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. कडी के भाग्योदय अस्पताल में फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-congress-farmer-free-electricity-announcement/