राजस्थान के पाली में गुजरात से राजस्थान के रामदेवरा जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ हादसा हो गया. यात्री ट्रैक्टर-ट्रॉली से रामदेवरा जा रहे थे, तभी ट्रेलर के साथ हादसा हो गया. जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई, सभी मृतक गुजरात के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इस हादसे में 25 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी जानकारी सामने आ रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामदेवरा (जैसलमेर) जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस का ट्रैक्टर के साथ टकरा जाने से हादसा हो गया. इस हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. मिल रही जानकारी के अनुसार मरने वाले सभी लोग गुजरात के हैं. हादसा शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज-सिरोही हाईवे बाइपास क्षेत्र के पास हुआ.
सभी श्रद्धालु गुजरात के बनासकांठा जिले के रहने वाले हैं. जानकारी मिली है कि ज्यादातर कुकडी गांव के रहने वाले हैं. हादसे की सूचना मिलते ही सिरोही जिला कलेक्टर डॉ. भंवर लाल और एसपी ममता गुप्ता सहित राहत और बचाव की टीम मौके पर पहुंच गई है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/dehradun-cracked-cloud-flood-danger/