अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं. वह शाम करीब पांच बजे रिवरफ्रंट पर आयोजित खादी महोत्सव में शामिल होंगे और सभा को संबोधित करेंगे. खादी को बढ़ावा देने के लिए अहमदाबाद में खादी उत्सव का आयोजन किया गया है. इस मौके पर लगभग 7500 भाई-बहन प्रधानमंत्री की मौजूदगी में चरखा चलाएंगे.
गौरतलब है कि खादी फॉर फैशन, खादी फॉर नेशन और खादी फॉर ट्रांसफॉर्मेशन के मंत्री को सार्थक बनाने के लिए अहमदाबाद में खादी महोत्सव का आयोजन किया गया है. इसमें प्रधानमंत्री शिरकत करेंगे और समारोह को संबोधित करेंगे. खादी उद्योग ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है. कई महिलाएं आज चरखा चलाकर अपने पूरे परिवार की जिम्मेदारी को संभालती हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं और हवाईअड्डे पर गुजसेल परिसर में भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक के बाद शाम करीब पांच बजे वे रिवरफ्रंट पहुंचेंगे और खादी महोत्सव में शामिल होंगे. वह आयोजन स्थल से ही साबरमती नदी पर बने आकर्षक ‘अटल फुट ओवरब्रिज’ का भी उद्घाटन करेंगे.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-atal-foot-over-bridge-features/