Gujarat Exclusive > देश-विदेश > गौतम अडानी ने रचा इतिहास, बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स

गौतम अडानी ने रचा इतिहास, बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स

0
101

नई दिल्ली: अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. सिर्फ एलन मस्क अब गौतम अडानी से आगे हैं. अडानी ने कमाई के मामले में बर्नार्ड अरनॉल्ट और अमेजन के जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दिया है. फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक उन्होंने यह मुकाम दूसरे स्थान पर रहे बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़कर हासिल किया है.

फोर्ब्स की सूची में 12.37 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ गौतम अदाणी फ्रांस के बिजनेसमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के अनुसार, एलोन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं. जबकि दूसरे स्थान पर अदाणी अरनॉल्ट और एमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस को पीछे छोड़कर आगे निकल गए हैं.
अंबानी भी टॉप 10 की लिस्ट में शामिल

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भी शीर्ष 10 सबसे अमीर अरबपतियों की सूची में जगह बनाई है और अदाणी के बाद सूची में शामिल होने वाले दूसरे भारतीय हैं. अन्य अरबपतियों में बिल गेट्स, लैरी एलिसन, वॉरेन बफेट, लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन शामिल हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-sco-summit-address/