अहमदाबाद के बाद अब सूरत के पांडेसरा इलाके में लिफ्ट टूटने 2 लोगों की मौत हो गई है. अहमदाबाद के बाद सूरत में एक निर्माणाधीन इमारत में हादसा हो गया. तिरुपति सर्किल के पास प्लेटिनम कॉम्प्लेक्स की लिफ्ट टूटने से दो मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार लिफ्ट मरम्मत कार्य के दौरान पैर फिसलने से दो मजदूरों की मौत हो गयी. एक मजदूर का पैर फिसल गया, जबकि दूसरे ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी नीचे गिर गया. नीलेश पाटिल और आकाश बोरसे नाम के दोनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई.
अहमदाबाद में भी निर्माणाधीन फ्लैट के लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की हुई थी मौत
अहमदाबाद में गुजरात यूनिवर्सिटी के पास एस्पायर-2 बिल्डिंग में कल दर्दनाक हादसा हो गया था. जिसमें 7 मजदूरों की मौत हो गई थी. पुलिस ने बिल्डिंग दुर्घटना मामले में ठेकेदार समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बिल्डिंग के बिल्डर ने घटना को छुपाने के लिए हादसे की जानकारी न तो पुलिस को दी और न ही फायर ब्रिगेड की टीम को दी थी. हादसे में मरने वाले सभी मजदूर पंचमहल जिले के रहने वाले हैं.
वडोदरा में लिफ्ट में फंसे 17 लोग
इससे पहले वडोदरा के गोत्री अस्पताल में तीन मरीजों समेत 17 लोग आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे थे, जब मरीजों व परिजनों को ले जा रही लिफ्ट बीच में खराब हो गई थी. लिफ्ट में फंसे लोगों में से एक ने दमकल को फोन किया और बिना किसी अप्रिय घटना के तुरंत मदद मिल गई.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gautam-adani-second-richest-person-in-the-world/