बीजिंग: चीन के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में आज भीषण सड़क हादसा हो गया. चीन के सैंडु काउंटी में एक्सप्रेस-वे पर एक बस पलट गई. इस भीषण सड़क हादसे में बस में सवार 27 लोगों की मौत हो गई और 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जहां कईयों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि बस में 47 लोग सवार थे.
बस के पलटने से 27 की मौत
स्थानिक पुलिस के अधिकारियों के मुताबित गुइझोऊ प्रांत की राजधानी गुइयांग शहर के दक्षिण-पूर्व में सैंडू काउंटी में आज एक बस पलट गई, जिसमें सवार 47 लोगों में से 27 लोगों की मौत हो गई और 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गौरतलब है कि भारत में भी 14 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक बस के खाई में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक और बस खाई में गिर गई थी जिसकी वजह से 8 यात्रियों की मौत हो गई थी.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/uk-queen-royal-funeral-tomorrow/