Gujarat Exclusive > यूथ > कोरोना की चपेट में आए मोहम्मद शमी, उमेश यादव की भारतीय टीम में एंट्री

कोरोना की चपेट में आए मोहम्मद शमी, उमेश यादव की भारतीय टीम में एंट्री

0
88

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 20 सितंबर से होगी. दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच मोहाली में खेला जाएगा. इस मैच के लिए दोनों टीमें मोहाली पहुंच चुकी हैं. उमेश यादव को मोहम्मद शमी की जगह टीम में शामिल किया गया है, सीरीज शुरू होने से पहले शमी कोरोना की चपेट में आने की वजह से टीम से बाहर हो गए है. जिसके बाद उमेश यादव 43 महीने बाद टी20 टीम में खेलते नजर आएंगे.

उमेश यादव के लिए महत्वपूर्ण सीरीज
स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोविड पॉजिटिव होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है. उमेश यादव 3 साल से अधिक समय के बाद टी20 क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. जिसकी वजह से यह सीरीज उनके लिए काफी अहम है.

उमेश यादव इस सीरीज के लिए रविवार को चंडीगढ़ पहुंच गए हैं. काउंटी क्रिकेट में उनके अच्छे प्रदर्शन के चलते उनको टीम में शामिल किया गया है. हाल के उनके प्रदर्शन के बाद चयनकर्ताओं ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है. उमेश यादव ने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. वह टेस्ट टीम में टीम इंडिया का हिस्सा बन रहे हैं.

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mms-leak-case-university-clean-up/