Gujarat Exclusive > राजनीति > सचिन पायलट ने गहलोत पर साधा निशाना, कहा-दो पदों पर कोई नहीं रह सकता

सचिन पायलट ने गहलोत पर साधा निशाना, कहा-दो पदों पर कोई नहीं रह सकता

0
95

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के बीच राजस्थान की सियासत पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के बीच अशोक गहलोत ने विधायकों को संकेत दिया था कि वह मुख्यमंत्री पद पर भी बने रहेंगे. गहलोत के इस बयान पर अब सचिन पायलट ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस में कोई दो पदों पर नहीं रह सकता है.

अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने के सवाल पर पायलट ने कहा कि अगले 2-3 दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि उम्मीदवारी कौन दाखिल करेगा. कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां अध्यक्ष पद के लिए चुनाव इतने पारदर्शी तरीके से हो रहा है.

पायलट का यह बयान ऐसे समय में आया है जब सीएम अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की स्थिति में राजस्थान के नए सीएम को लेकर सवाल उठ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक अशोक गहलोत ने मंगलवार रात को ही विधायकों के साथ बैठक की थी, इस बैठक में गहलोत ने विधायकों से कहा कि पहले वह राहुल गांधी को चुनाव लड़ने के लिए मनाएंगे और अगर वह नहीं माने तो वह अपनी उम्मीदवारी दाखिल करेंगे. पार्टी आलाकमान जैसा कहेगा हम वैसा ही करेंगे. उन्होंने कहा कि वह पार्टी के वफादार सिपाही हैं.

साथ ही विधायकों के साथ बैठक में गहलोत ने संकेत दिया कि वह मुख्यमंत्री के रूप में सत्ता में बने रहेंगे. उन्होंने कहा, “मैं कहीं नहीं जा रहा हूं, चिंता मत करो. मैं जहां भी जाऊंगा, मैं राजस्थान की सेवा करूंगा और मैं आपसे दूर नहीं जा रहा हूं.”

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/raju-srivastava-passes-away-pm-modi-mourns/