देश सुर्खियां बटोरने वाले बॉयज लॉकर रूम मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर स्नैपचैट के वायरल हुए स्क्रीनशॉट में गैंगरेप की बात लड़का नहीं, बल्कि एक लड़की कर रही थी. वह फर्जी आईडी सिद्धार्थ से दूसरे लड़के से चैटिंग कर रही थी. दक्षिण दिल्ली की यह लड़की नाबालिग है.
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने पहचान के बाद इस लड़की से पूछताछ की है. लड़की का कहना है कि वह जिस लड़के से चैटिंग कर रही थी, उसका चरित्र और गैंगरेप की बात पर उसकी प्रतिक्रिया जानना चाहती थी. वह मजे के लिए ऐसा कर रही थी. इस चैटिंग का बॉयज लॉकर रूम से कोई लेना-देना नहीं है.
साइबर सेल के डीसीपी अन्येश रॉय ने रविवार को आधिकारिक बयान में कहा था कि बॉयज लॉकर रूम व स्नैपचैट का वायरल स्क्रीनशॉट अलग-अलग हैं. दोनों का कोई लेना-देना नहीं है. स्क्रीनशॉट मार्च महीने का है और बॉयज लॉकर रूम अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में बना था. बॉयज लॉकर रूम मामला सोशल मीडिया पर सामने आया तो स्नैपचैट के स्क्रीनशॉट को इससे जोड़ दिया गया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर कहा जाने लगा था कि बॉयज लॉकर रूम से लड़कियों को गैंगरेप की धमकी दी जा रही है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/three-people-dead-at-quarantine-centers-in-bihar/