Gujarat Exclusive > गुजरात > जामनगर में एक रईस की शादी में 1.30 करोड़ की नोटो की बारीश

जामनगर में एक रईस की शादी में 1.30 करोड़ की नोटो की बारीश

0
2638

जामनगर में पानी की बारिश की जगह धन की वर्षा हुई.जामनगर के चेला गाँव में एक परिवार के विवाह में दूल्हे के फुलेका में 2000 और 500 के नोटों की बारिश हुई. जहां करोड़ों रूपये हवा में उडाए गए.

जामनगर के चेला गांव में एक परिवार की शादी में पैसों की बारिश हुई. इस शादी में एक और बात खास थी.बारात हेलीकॉप्टर सले आई थी. दूल्हे के फुलेका में 2 हजार और 500 के नोटों की बारिश देखकर आप सोच भी नहीं सकते.सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की शादी में लगभग एक करोड़ रूपये से ज्यादा पैसे उड़ानेवाली यह पहली घटना है. हालांकि, शादी में कितने रूपये उड़ाये गए इसका सही आंकड़ा सामने नहीं आया है.सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा हैं.जामनगर में ऋषिराज सिंह जडेजा नाम के युवक की धूमधाम से शादी हुई. इस मौके पर पैसो की बारिश हो रही थी.