Gujarat Exclusive > देश-विदेश > गोवा में मिंग 29 K क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

गोवा में मिंग 29 K क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

0
399

गोवा में भारतीय नौसेना का प्रशिक्षण मिशन के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद मिग 29 क्रैश हो गया है। दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहे। दुर्घटना में शामिल विमान फाइटर जेट का ट्रेनर संस्करण था।

गोवा में नौसेना का लड़ाकू विमान मिग-29 गोवा के डाबोलिम के आईएनएस हंसा में अपने ट्रेनिंग मिसन पर समुद्र के ऊपर फ्लाई कर रहा था तो इससे पक्षी टकरा गया और इंजन में आग लग गई। आग लगने के बाद पायलट कैप्टन एम शेओखन्ड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव सुरक्षित इजेक्ट कर गए। विमान खुली जगह में गिरा है और जान माल का कोई नुकसान होने की खबर नही है।